रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

असम अवैध खदान रेस्क्यू : 44 दिन बाद 05 मजदूरों के शव बरामद

असम अवैध खदान हादसे में मारे गए 5 और मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन में 44 दिन लग गए। पुलिस ने बताया कि शव बुरी तरह सड़-गल चुके हैं। मजदूरों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।

विस्तार

असम में 6 जनवरी को राज्य के दीमा हसाओ जिले में स्थित अवैध कोयला खदान में पानी भरने के बाद कई मजदूर लापता हो गए थे।

हादसे के बाद 11 जनवरी तक 4 शव निकाले जा चुके थे। उस समय असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लापता श्रमिकों की कुल संख्या 09 थी।

15 जनवरी को नौसेना द्वारा वापस लौटने पर ऑपरेशन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था क्योंकि शेष 5 कोयला खनिकों का कोई सुराग नहीं मिला था।

हालांकि, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ बलों ने बचाव अभियान जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार, 19 फरवरी को पांच लापता श्रमिकों के शव बरामद किए गए।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा, “उमरंगसो खदान से पानी निकालने का काम उस स्तर तक पूरा हो गया है जिसके बाद खोजबीन फिर से शुरू किया जा सकता है। बचे हुए 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए। उन्हें खदान की शाफ्ट से बाहर निकाल लिया गया. अवशेषों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

बुधवार को कोयला खदान से दो शव बरामद किए गए थे, उसके बाद दोपहर में एनडीआरएफ बलों ने तीन और शव बरामद किए।

https://regionalreporter.in/rekha-gupta-will-take-oath-as-delhi-cm/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=1IaCBrtFbiSFBG2t
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: