रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दार्जिलिंग में पुल टूटा, भूस्खलन से 17 की मौत, कई लापता

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश कहर बनकर टूटी है। दार्जिलिंग और सिक्किम को जोड़ने वाला पुल धराशायी हो गया, जिससे दोनों राज्यों का संपर्क टूट गया है। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं।

भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली सड़क पर भी लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और कूचबिहार में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई पर्यटन स्थल एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

मिरिक, कार्सियांग और कालिम्पोंग में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। दुधिया आयरन पुल का हिस्सा बह जाने से सिलीगुड़ी और मिरिक का संपर्क कट गया है। नेशनल हाईवे 10 और 717ए पर कई जगह भूस्खलन से यातायात ठप हो गया है।

राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश राहत टीमों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

https://regionalreporter.in/sdrf-rescues-stranded-trekkers-on-satopanth-trek-route-one-trekker-dies/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=sxQ0xFTFGMmjEroD
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: