रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुकदर्मा दर्ज

जनपद पौड़ी के क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Test ad
TEST ad

विस्तार

थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि क्षेत्र में एक युवक ने युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। पीड़िता के जीजा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला युवती से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष पैठाणी को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुशल सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से गुमशुदा युवती को कोटद्वार से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि युवती की कुछ अश्लील फोटो/वीडियो युवक के फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं जिस कारण वह डर के कारण घर से भाग गई।

इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा सत्यता की जांच कर उक्त युवक के विरुद्ध थाना पैठानी पर मु0अ0सं0-11/2024, धारा- 140(3)/77 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को भी पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

https://regionalreporter.in/bihar-kokila-sharda-sinha-lost-the-battle-of-life/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=iWJvaA-McpSKiOuK
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: