रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अनिल स्वामी का नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

श्रीनगर गढ़वाल की सामाजिक चेतना की जीवन्तता के प्रतीक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी अनिल स्वामी, आंखों में खुशहाल उत्तराखंड के सपने। तल्ख अंदाज और एक फक्कड़ सा जीवन जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं।

अनिल स्वामी उत्तराखंड राज्य आंदोलन, वन संपदा को बचाने, स्वामी मनमंथ के हत्यारों के खिलाफ आंदोलन, गैरसैण स्थाई राजधानी, एनआईटी स्थापना, संयुक्त अस्पताल को बचाने, शुद्व पेयजल, श्रीनगर में रोड़वेज बस अड्डा खोलने से लेकर कई आंदोलनों में उनकी अहम भूमिका रही है। 

श्रीनगर गढ़वाल के समाजसेवी अनिल स्वामी का श्रीनगर गढ़वाल में भव्य रूप से नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

यह सम्मान समारोह उनके जन्म दिन 21 सितम्बर, 2024 के अवसर पर उनकी सामाजिक दायित्वशीलता के पाँच दशकों की अतुलनीय निःस्वार्थ एवं समर्पित सेवा के लिए दिया जा रहा है। अभी भी अनिल स्वामी के तेवर और समाज के प्रति लड़ने की क्षमता बिल्कुल कम नहीं हुई है वे अभी भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुखर होकर समाज को आईना दिखाते हैं।

शनिवार, 21 सितम्बर 2024, सांय 3 बजे अदिति वेडिंग प्वांइट, बद्रीनाथ मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल में नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सब की उपस्थिति गरिमामयी रहेगी।

https://regionalreporter.in/death-anniversary-of-chandra-kunwar/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=DlPxjyhh-AiCiwZC
Website |  + posts
4 comments
सुरेश भाई

आदरणीय अनिल स्वामी जी का नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह हम सब के लिए गौरव की बात है। अनिल स्वामी जी ने अपना पूरा जीवन सेवा, संघर्ष और लोगों की आवाज बनकर समाज और देश की सेवा की है। उनका कार्य हम सबके लिए प्रेरणादायक है ।सब लोग मिलकर उनका नागरिक सम्मान कर रहे हैं। यह सम्मान उत्तराखंड के लिए भी है क्योंकि अनिल स्वामी जैसे व्यक्तित्व ने उत्तराखंड की धरती पर जन्म लेकर हम सब के अधिकारों की एक आवाज बने हैं। उनका नागरिक सम्मान करने के लिए बधाई देता हूं।

    Regional Reporter
    Regional Reporter

    अनिल स्वामी जी के नागरिक अभिनंदन समारोह पर आपकी विस्तृत और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए हम आपके आभारी है।
    आपके जैसे पाठकों का प्रोत्साहन ही हमे बेहतर पत्रकारियता के लिए प्रेरित करता है।
    धन्यवाद।
    टीम,रीजनल रेपोर्टर

प्रदेश के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार - रीजनल रिपोर्टर

[…] […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: