प्रतिमाह 1500 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी छात्रों को
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना चयन प्रक्रिया के लिए अलग-अलग स्तर पर चयन समिति का गठन किया गया है। योजना के तहत हर जिले में 08 से 14 वर्ष तक के 150 बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, प्रदेश के कुल 3900 चयनित खिलाड़ियों को प्रति माह 58.50 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। न्याय पंचायत और नगर निगम स्तर पर 05 जुलाई से चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
विकासखंड, नगर निगम, नगर पालिका स्तरीय चयन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। जबकि जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जाएगी। 22 जुलाई 2024 को अंतिम चयन सूचियों का जिला स्तर पर प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 29 जुलाई को हर आयु वर्ग के चयनित बालक, बालिकाओं का सम्मान एवं छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम होगा।
चयन प्रकिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला खेल कार्यालय, जिला युवा कल्याण विभाग कार्यालय, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, हरिद्वार और चमोली जिले में उपचुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लगी है, ऐसे में आचार संहिता हटने के बाद इन दोनों जिलों में अलग से तिथि घोषित की जाएगी।