गौरव सिंह
विगत दिनों में खुद की गलती न होते हुए भी इस व्यक्ति ने जितनी ट्रोलिंग झेली है शायद ही उसके बाद कोई उससे उबर पाए. लेकिन इस व्यक्ति ने आज अपने परफॉर्मेंस से सभी ट्रोलर्स को जवाब दे दिया है ..। हार्दिक तुम्हें दिली सलाम!
जवाब इसी तरीके का होना चाहिए. मुंह से बोलकर जवाब नहीं दिया जाता है, जवाब दिया जाता है अपने कर्मों से… शाबाश हार्दिक! तुमने कर दिखाया ❤️ T 20 world cup.
कई खिलाड़ी खराब खेलते हैं ,लेकिन सबसे ज्यादा ट्रोलिंग कोहली के साथ हुई उसके बाद पांड्या के साथ. इसीलिए इन दोनों खिलाड़ियों के प्रति हमेशा Soft Corner रहेगा… आज विश्व कप फाइनल के जिताऊ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दोनों ने जोरदार जवाब दिया…🖤
Hardik Pandya Virat Kohli #king #T20WC2024