विधायक विनोद कंडारी ने सीएम योगी को वीर माधो सिंह भंडारी मेले का दिया आमंत्रण

मेधावी छात्रों के भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराने में सहयोग करने के लिए देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सोमवार, 2 दिसम्बर को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को 03 जनवरी से शुरू होने वाले वीर माधव सिंह भंडारी मेले में आमंत्रित किया।

सरकारी आवास पर हुई मुलाकात के दौरान विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि यह पुराना लंबे समय से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में देवप्रयाग हिंडोलाखाल, कीर्तिनगर, चौरास, श्रीनगर आदि क्षेत्र के लोग मेले में आते हैं।

रक्षामंत्री से देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग

विधायक विनोद कंडारी ने रक्षामंत्री राजनाथ से भी मुलाकात की इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की

उन्होंने कहा गढ़वाल की भूमि वीर सैनिकों की भूमि है यहां प्रत्येक परिवार से एक न एक व्यक्ति देश की सेवा बॉर्डर पर तैनात रहता है

क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को कैंटीन सुविधा प्राप्त करने के लिए दूसरे जनपद पौड़ी के श्रीनगर व पौड़ी की दौड़ लगाने पड़ती है, जिससे उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है

विधायक विनोद कंडारी ने कहा क्षेत्र में सीएसडी खुलने से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का काफी लाभ मिलेगा रक्षामंत्री सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है इससे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को कैंटीन खुलने की नई आस जगी है विधायक विनोद कंडारी ने कहा रक्षामंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही है

https://regionalreporter.in/promo-launch-of-jaunsari-feature-film-merai-gaon-ki-baat/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rZPyP_klZ1K3xklL
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: