रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी

ऑपरेशन सिंदूर की वीरता सुनेंगे छात्र

उत्तराखंड 9 नवंबर को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 1 नवंबर से ही राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्य स्थापना दिवस के मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचेंगे। इसके अलावा जनता को एक और गर्व भरा क्षण मिलने जा रहा है- देश की वह वीर बेटी, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लीड करके दुनिया का ध्यान खींचा, कर्नल सोफिया कुरैशी भी इस समारोह में हिस्सा लेंगी।

पहली बार उत्तराखंड आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना का वह चेहरा हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना के सफल अभियानों की जानकारी देशवासियों तक पहुंचाई थी। उनकी सटीक, आत्मविश्वासी और प्रभावी ब्रीफिंग से हर भारतीय का मनोबल ऊँचा हुआ था।

दिलचस्प बात यह है कि कर्नल सोफिया पहली बार उत्तराखंड आ रही हैं। राज्य स्थापना दिवस पर वे जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।

यहाँ वे विद्यार्थियों को अपने सैन्य अनुभवों के माध्यम से देशभक्ति, टीम वर्क और नेतृत्व का पाठ पढ़ाएंगी। छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की रणनीति, चुनौतियों और सफलता के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहेंगी उपस्थित

इस विशेष कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), तथा पूर्व सांसद तरुण विजय भी शामिल होंगे।

डिफेंस PRO के अनुसार, 9 नवंबर को देहरादून के गाढ़ीकेंट स्थित शौर्य स्थल चीड़बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन उत्तराखंड के लिए सम्मान और गौरव का अवसर होगा। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी जांबाज़ अधिकारी की उपस्थिति युवाओं में देशप्रेम और सैन्य उत्साह को और मजबूत करेगी।

https://regionalreporter.in/panchtatva-band-enthralled-the-audience-at-the-baikuntha-chaturdashi-fair/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=AEASFRf_RHvnjvY-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: