रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने बसुकेदार क्षेत्र का भ्रमण कर किया जनसंपर्क

केदारनाथ में उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मनोज रावत ने बसुकेदार इलाके में जनसंपर्क किया। इस दौरान वो इलाके के कई गाँवों में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे। ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन उन्हें मिला।

सडकों पर लोग कतार लगा कर उनके स्वागत के लिए खड़े दिखाई दिए। स्वत: स्फूर्त लोगों की भीड़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से मिलने इस दौरान सड़कों में पहुँची ।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मनोज रावत बसुकेदार में रामलीला के कार्यक्रम में पहुँचे उन्होंने कहा कि ये रामलीला महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ये मंच कभी पुरुषों का होता था। लेकिन आज महिलाओं के पुरुषार्थ से अब ये मंच का संचालन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब वो विधायक थे उन्होने कई सामाजिक विधाओं को बढ़ावा देने के लिए काम किया। उन्होंने बताया कि जागर और मांगल गीतों को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया है ।

उन्होंने बताया की हमने मांगल के प्रचार के लिए कैंप लगाया और साथ ही हमने मांगल गीतों की प्रतियोगिताऐं भी कराई और देहरादून तक उनको भेजा।

देर रात तक उनका जनसंपर्क कार्यक्रम चलता रहा। लेकिन लोगों की संख्या कम नहीं हुई। खास तौर पर ग्रामीण महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।

https://regionalreporter.in/six-people-died-in-a-collision-between-a-truck-and-a-car/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=AbgBcctM1q0_LYAf
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: