रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की रथ यात्रा का पहला चरण पूरा

अब कुमाऊं में चलेगा दूसरा चरण

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग की रथ यात्रा का पहला चरण संपन्न हो गया है। देहरादून से शुरू हुई यह यात्रा श्रीनगर तक पहुंचने के बाद पुनः देहरादून लौटी। यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं और संवाद आयोजित किए गए।

रथ यात्रा का नेतृत्व पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने किया। देहरादून लौटने पर कांग्रेस भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सरकार बनी तो खत्म होगी अग्निपथ योजना: सूर्यकांत धस्माना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने यात्रा की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना को तुरंत समाप्त किया जाएगा और पुरानी भर्ती प्रणाली दोबारा लागू की जाएगी।

धस्माना ने कहा कि यह योजना युवाओं को सेना में भर्ती होने से हतोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन और न ही रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं जिससे यह योजना सैनिकों के भविष्य के लिए घातक है।

देहरादून से श्रीनगर तक जनता ने दिया समर्थन

रथ यात्रा देहरादून से होकर कोटद्वार, लैंसडाउन, जयरिखाल, गुमखाल, सतपुली, पौड़ी और श्रीनगर तक पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कई जगह जनसभाएं कीं और आम जनता ने इस अभियान को समर्थन दिया।

पूर्व सैनिक विभाग के अनुसार अब रथ यात्रा का दूसरा चरण कुमाऊं मंडल के दो जिलों में निकाला जाएगा। इसके बाद तीसरा चरण फिर गढ़वाल, चौथा कुमाऊं और अंतिम चरण तराई क्षेत्र के जिलों में संपन्न होगा।

https://regionalreporter.in/vipul-mandoli-has-been-given-the-charge-of-bjp-yuva-morcha/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=UDdt3owPoLm0MoUX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: