युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी बीसीसीआई नमन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

मुंबई में आयोजित शनिवार, 01 फरवरी को आयोजित समारोह में उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को बीसीसीआई नमन अवाॅर्ड से नवाजा जाएगा।

विस्तार

लक्ष्य रायचंदानी अंडर-16 क्रिकेट टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2023-24 में भी वह उत्तराखंड क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

बीते साल चार अक्तूबर को उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए वीनू मांकड़ अंडर-19 क्रिकेट में तीन विकेट लेकर लक्ष्य चर्चा में आए थे। इस खेल में उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने बिहार को छह विकेट से हराया था।

अंडर 19 में लक्ष्य ने दिखाया जलवा

अंडर-19 वीनू मांकड़ एकदिवसीय ट्रॉफी में लक्ष्य ने 4 मैचो में कुल चार पारी में 191 रन बनाएं, जिसमें 109 रनों की नाबाद पारी खेली। वह दो बार नाबाद रहे। वहीं, अगर बोलिंग की बात करें तो 4 मैच की 3 पारियो में 6 विकेट भी लिए।

जानें क्या है बीसीसीआई नमन अवार्ड

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा दिया जाने वाला सालाना अवॉर्ड है। इस अवॉर्ड में पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाता है। साल 2024 में बीसीसीआई नमन अवॉर्ड समारोह 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था।

https://regionalreporter.in/president-draupadi-murmu-will-inaugurate-the-world-book-fair-2025/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=VhVI_3raZm1sh66i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: