76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सुअवसर पर खेल विभाग, चमोली द्वारा 24 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट एवं प्रधानाचार्या जीजीआईसी नैग्वाड लता झिक्वाण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बालक-बालिकाओं ने किया प्रतिभाग
- अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 02 किमी. दौड़ में 114 बालकों ने पंजीकरण कर यूपीएस गोपेश्वर के अंकुश ने प्रथम जीआईसी बैरागना के अभय रावत ने द्वितीय, यूपीएस गोपेश्वर के शौर्य राणा ने तृतीय, क्राइस्ट एकेडमी के हिमांशु ने चतुर्थ, जीआईसी गोपेश्वर के नितिन कन्याल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैरागना के जयदीप एवं यूपीएस गोपेश्वर के दर्शित कठैत को दिया गया। इसके अतिरिक्त सबसे कम उम्र के उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैंण के अभिनव व अदविक को दिया गया।
- अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 03 किमी. दौड़ में 148 बालकों ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरागना के कष्णा बिष्ट ने प्रथम जीआईसी गोपेश्वर के अनन्त भारती ने द्वितीय, यूपीएस गोपेश्वर के लब बिष्ट ने तृतीय जीआईसी ग्वाड देवलधार के मयंक दीप ने चतुर्थ, यूपीएस गोपेश्वर के कृश बिष्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी गोपेश्वर के ऋषभ रावत व यूपीएस गोपेश्वर के बादल नेगी को दिया गया।
- अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए 05 किमी. दौड़ में 73 बालकों ने पंजीकरण कर जीआईसी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने प्रथम जीआईसी बैरागना के कृष ठाकुर ने द्वितीय, जीआईसी गोपेश्वर के मंयक नेगी ने तृतीय जीआईसी बैरागना के अभिनव बिष्ट ने चतुर्थ, जीआईसी सावरीसैंण के प्रियाशु नेगी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैरागना के कृष रावत व जीआईसी गोपेश्वर के सुमित सिंह को दिया गया।
- बालक ओपन वर्ग के लिए 07 किमी. दौड़ में 39 बालकों ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरागना के रितुल ने प्रथम पीजी कॉलेज के प्रियांशु ने द्वितीय जीआईसी बैरागना के अमन ठाकुर ने तृतीय आईटीआई गोपेश्वर के सूरज ने चतुर्थ पीजी कॉलेज गोपेश्वर के अभिषेक पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी कॉलेज गोपेश्वर के संतोष व केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के समीर को दिया गया।
- अण्डर 14 वर्ष की बालिकाओं हेतु 03 किमी. दौड़ में 69 बालिकाओं ने पंजीकरण कर जीआईसी बैरागना की आरूषी नेगी ने प्रथम, रा0जू0हा0 घुडसाल की अंजलि ने द्वितीय जीजीआईसी गोपेश्वर की वामिका, काजल, तनुजा ने क्रमशः तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीजीआईसी गोपेश्वर की दीक्षा व यूपीएस गोपेश्वर की पहल को दिया गया। इसके अतिरिक्त सबसे कम उम्र के उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की प्रियंक व शिया को दिया गया।
- बालिका ओपन वर्ग हेतु 05 किमी दौड़ में 12 बालिकाओं ने पंजीकरण कर जीआईसी गोपेश्वर की निशा ने प्रथम, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की ईशा बर्त्वाल ने द्वितीय, केन्द्रीय विद्यालय की अनुजा ने तृतीय, जीजीआईसी गोपेश्वर की अंजली ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
उक्तानुसार स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों कोे पुरस्कार जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पाण्डे द्वारा वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त रश्मि बिष्ट प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया।
दौड़ के निर्णायक गोपाल विष्ट, पृथ्वी रावत, हरेन्द्र सिंह कुवंर, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, रमेश पंखोली, लता झिक्वांण, सुनीता कठैत, सीमा पुण्डीर, संतोषी चौहान, संगीता नेगी, हेमा नयाल, शिवानी रावत, राहुल राणा, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, दिनेश बिष्ट रहे।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज गोपेश्वर के भौतिक विज्ञान के विभाध्यक्ष दिनेश सती एवं जीआईसी गोपेश्वर के गणित प्रवक्ता अनूप खण्डूरी व खेल विभाग के नारायण सिंह नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, देवेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह, मोहन लाल, प्रदीप कुमार एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पृथ्वी सिंह रावत द्वारा किया गया।