रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चक्रवात ‘मोंथा’ ने आंध्र तट पर मचाई तबाही

ओडिशा में भी भारी बारिश का असर

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) मंगलवार देर शाम आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा गया।

110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जिलों में बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई।

राज्य सरकार के अनुसार, चक्रवात मोंथा से अब तक 1.76 लाख हेक्टेयर फसलें नष्ट हो चुकी हैं। करीब 76 हजार लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

सरकार ने 488 नियंत्रण कक्ष, 219 मेडिकल कैंप और 865 टन पशु चारा की व्यवस्था की है।

NDRF की 22 टीमें तैनात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 22 टीमों को पांच राज्यों में तैनात किया गया है। इनमें 10 टीमें आंध्र प्रदेश, 6 ओडिशा, 3 तमिलनाडु, 2 छत्तीसगढ़ और 1 पुडुचेरी में तैनात हैं।

इसके अलावा, 20 अतिरिक्त टीमें भी स्टैंडबाय पर रखी गई हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत तैनाती हो सके।

चक्रवात के असर से ओडिशा के दक्षिणी और तटीय जिलों में लगातार बारिश जारी है। गजपति, कोरापुट और रायगढ़ा जिलों में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और सड़कों पर भूस्खलन हुआ है।

https://regionalreporter.in/uncontrolled-jeep-ran-over-parked-vehicles/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=F5QVJ6IIEw-0beU-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: