डालियों का दगड़िया संस्था के युवा समूह सदस्यों द्वारा टिहरी गढ़वाल डीएम मयूर दीक्षित को जलवायु कार्यवाही के तहत प्लास्टिक उन्मूलन, वनाग्नि रोकथाम, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, डैम प्रभावित परिवारों को मुआवजा हेतु ज्ञापन सौंपा और सुझाव पत्र दिए।
संस्था से आशाराम ममगाईं, अनिता उनियाल, किरन रावत शामिल थे। और युवाओं में अतुल, लेखराज, प्रियांशु, निकिता, निधि, प्रमिला, शामली, विनिता और मीना देवी शामिल थे।