रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

डीएवी पीजी काॅलेज ने बिडला परिसर को 46-40 से हराया

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबाल का खिताब

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के नाम रहा।

विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता

में डी ए वी पीजी कॉलेज देहरादून, बिरला परिसर श्रीनगर, राठ महाविद्यालय

विद्यालय पैठणी, एसआरटी कैंपस टिहरी तथा डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने प्रतिभाग किया।

दीप प्रज्वालन के साथ हुआ शुभारंभ

परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई , पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एम कैंतुरा,

प्रोफेसर आरसी रमोला, क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पी डी सेमल्टी,

डीन शिक्षा संकाय प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, उपअडीष्ठा छात्र कल्याण प्रोफेसर जे डी एस नेगी,

आयोजक सचिन के सी पेटवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता को शुभारंभ किया।

फाइनल में डीएवी ने 46-40 से हराया

पहले मैच में एसआरटी कैंपस टिहरी ने एमकेपी कॉलेज दून को 27-26 से हराकर सेमीफाइनल

में प्रवेश किया वहीं डी बी एस महाविद्यालय देहरादून ने राठ महाविद्यालय को 16-00 से हराया।

पहले सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर श्रीनगर ने डीबीएस महाविद्यालय को 28-05 तथा

दूसरे सेमीफाइनल में डी ए वी कॉलेज देहरादून ने एस आर टी टिहरी को 40-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला बिड़ला परिसर श्रीनगर और डी ए वी महाविद्यालय देहरादून के मध्य खेला गया,

जिसमें डी ए वी ने बिड़ला परिसर की टीम को 46-40 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम किया।


सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई , पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एम कैंतुरा ,

प्रोफेसर आरसी रमोला, क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पी डी सेमल्टी,

डीन शिक्षा संकाय प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, प्रोफेसर जे डी एस नेगी,

आयोजक सचिव डॉ. के सी पेटवाल , डॉ यू एस नेगी, डॉ. एस के चतुर्वेदी,

डॉ एल आर डंगवाल, विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा

और प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक मोहित सिंह बिष्ट ,डॉ गुरदीप सिंह मुख्य चयनकर्ता ,

निर्णायक मंडल के संजय शर्मा, आलोक सिंह, शरद यादव ,अनुज चंद, रविंद्र सिंह,

महेश पालीवाल भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, दिनेश महंगाई, अजय नेगी, आदि उपस्थित रहे।

https://youtu.be/0DniHzFeUhE?si=Ttf0WtW-ROaNYecu
https://regionalreporter.in/pm-modi-reacts-on-indigo-crisis/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: