रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

4 महिला टीमों समेत कुल 40 टीमें करेंगी प्रतिभागः T-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन करेंगी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
‘बच्छणस्यूं मन्डाण ग्रुप’ और ‘मेरो प्यारो उत्तराखण्ड’ की टीम दिखायेगी अपना हुनर

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन अपने 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सूरजमल विहार नई दिल्ली में शुभारंभ करने जा रही है।

42 दिनों तक चलने वाले इस भव्य टूर्नामेंट में 40 क्रिकेट टीमें जिसमें कि 36 पुरुष और 4 महिला टीमें प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन दिवस पर फाउंडेशन की ओर से विशेष सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखण्ड के जनपद रुद्रप्रयाग से, बच्छणस्यूं मन्डाण ग्रुप “महाभारत युग” के “गेंडावध “ का धार्मिक नाटकीय प्रस्तुतीकरण करेगी साथ ही स्वागत व पहाड़ी नृत्य के लिए मेरो प्यारो उत्तराखण्ड की ढोल दमाऊ टीम अपना हुनर दिखायेगी। उद्घाटन समारोह सुबह 9:00 बजे शुरू किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से होगा जिसके बाद राष्ट्रगान, स्मारिका का अनावरण, ट्रॉफी अनावरण और टूर्नामेंट ड्रेस का अनावरण किया जाएगा। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण टूर्नामेंट ड्रेस कोड में 600 से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति होगी।

फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करना है। फाउंडेशन के इस टूर्नामेंट में केवल उत्तराखण्ड मूल के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। उद्घाटन मैच का शुभारंभ गढ़वाल सुपर-11 और उत्तराखण्ड वॉरियर्स-11 के बीच खेला जाएगा।

फाउंडेशन की तरफ से समस्त उत्तराखंडियों का सपरिवार उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति व खेलों का आनंद लेने के लिए स्वागत करती है।

फाउंडेशन उत्तराखंडियों के बीच यह संदेश भी देता है कि, उत्तराखण्ड के उत्थान और विकास में खेलों के साथ अपनी धार्मिक सांस्कृतिक गतिविधियों को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष संकल्प के साथ फाउंडेशन लगातार सभी के सहयोग से आगे बढ़ता रहेगा।

राजेंद्र सिंह रावत महासचिव देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन

गौरतलब है कि, देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) उत्तराखण्ड के युवाओं को खेल और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेरित करने हेतु नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है। फाउंडेशन का मुख्य संकल्प अपनी संस्कृति को साथ लेकर, “खेलो उत्तराखण्ड, बड़ो उत्तराखण्ड, जीतो उत्तराखण्ड है। फाउंडेशन उत्तराखंडी युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए शानदार मंच प्रदान करता है।

https://regionalreporter.in/supreme-courts-verdict-on-redistribution-of-property/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=tGkGgSmnJAd-R_Mm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: