महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाया गया

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने कार्रवाई करते हुए रश्मि को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है और उनका ट्रांसफर करने का आदेश दिया है साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें। 

विस्तार

केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने पर कांग्रेस ने आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने जब महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव घोषित किए थे तब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया था। अब चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को हटाया है। राज्य में रश्मि शुक्ला के डीजीपी रहने पर कांग्रेस ने निपष्क्ष चुनाव नहीं होने की आशंका व्यक्त की थी।

नई नियुक्ति के लिए 3 IPS के नाम भेजने का आदेश 

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। आयोग ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे उनका कार्यभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए 05/11/2024 दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

इसी साल बनी थीं रश्मि शुक्ला डीजीपी

महाराष्ट्र की मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला राज्य की पहली महिला डीजीपी बनी थीं। 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला को इसी साल 4 जनवरी को डीजीपी नियुक्त किया गया था। डीजीपी बनने से पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) में महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात थीं। वह इसी साल जून महीने में वह सेवानिवृत्त हो रही थीं, लेकिन सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन दे दिया। इसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला दिया था।

कांग्रेस रश्मि शुक्ला पर विवादित अफसर होने का आरोप लगाती आई है। एमवीए नेताओं के फोन टेप करने के मामले में रश्मि शुक्ला का नाम घसीटा गया था, हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

बता दें, राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी।

https://regionalreporter.in/almora-road-accident/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=8_PeuwbSP4RBh-lH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: