रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तरकाशी विधायक संजय डोभाल और पुलिस के बीच मसूरी में विवाद

उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल की मसूरी में पुलिस के साथ झड़प हुई।

विधायक का आरोप है कि वे धरना देने के लिए देहरादून जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

मसूरी पुलिस ने कहा कि गलोगी के पास लैंडस्लाइड हुआ है, जिस कारण सड़क बंद है। इसी वजह से सभी वाहनों को रोक दिया गया। विधायक और उनके समर्थकों ने इस निर्णय पर पुलिस से बहस की।

संजय डोभाल ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार छावनी बनाकर आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। विधायक ने कहा, “हम रुकने वाले नहीं, झुकने वाले नहीं।”

विधायक और उनके समर्थक करीब एक घंटे तक रोड खुलने का इंतजार करने के बाद ही देहरादून के लिए आगे बढ़ सके।

संजय डोभाल ने कहा कि उनका प्रदर्शन यमुनोत्री और चारधाम यात्रा की उपेक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की अनदेखी, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर था।

https://regionalreporter.in/workshop-inaugurated-at-dav-inter-college-pauri/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=NsnMaqsdsh83H_Ir
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: