रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

25 वर्ष बाद ‘दीवार पत्रिका’ को मिला औपचारिक स्वरूप

डायट डीडीहाट ने जारी की शिक्षक संदर्शिका, अपर शिक्षा निदेशक ने किया विमोचन

पच्चीस वर्ष पूर्व शुरू हुए नवाचार ‘दीवार पत्रिका’ को अब आधिकारिक शिक्षाशास्त्रीय पहचान मिल गई है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) डीडीहाट, पिथौरागढ़ की पहल पर इसे एक औपचारिक दस्तावेजशिक्षक संदर्शिका “दीवार पत्रिका : एक प्रक्रिया” के रूप में प्रकाशित किया गया है।

राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के दौरान अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल शिव प्रसाद सेमवाल ने इसका विधिवत विमोचन किया।

दीवार पत्रिका होगी शिक्षण का उपयोगी टूल: सेमवाल

विमोचन के दौरान अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि नई संदर्शिका से शिक्षक विभिन्न विषयों

में ज्ञान-निर्माण की प्रक्रिया को और प्रभावी ढंग से लागू कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि:

  • शिक्षक आसानी से अपने विद्यालयों में दीवार पत्रिका तैयार करवा पाएंगे
  • दीवार पत्रिका को स्कूली पाठ्यक्रम से जोड़ना एक बड़ी उपलब्धि है
  • यह नवाचार छात्रों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच देता है

NEP 2020 के अनुरूप चार प्रमुख कौशलों का विकास

SCERT उत्तराखंड के सहायक शिक्षा निदेशक के. एन. बिजलवाण ने कहा कि दीवार पत्रिका

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों में चार मुख्य कौशल विकसित करती है:

  • आलोचनात्मक चिंतन
  • अभिव्यक्ति
  • रचनात्मकता
  • सामूहिकता

उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दीवार पत्रिका को शामिल किया जाएगा।

“देश का सबसे सफल शिक्षण नवाचार”: प्राचार्य भाष्करानंद पांडे

DIET डीडीहाट के प्राचार्य भाष्करानंद पांडे ने इसे भारत के शिक्षा क्षेत्र का सबसे सफल क्रियात्मक नवाचार बताया।
उनके अनुसार, दीवार पत्रिका—

  • लेखन, संपादन और प्रबंधन जैसे कौशल विकसित करती है
  • बच्चों में कल्पनाशीलता, भाषाई दक्षता और विश्लेषण क्षमता बढ़ाती है
  • साथ ही नेतृत्व, आत्मविश्वास, सहिष्णुता और टीमवर्क जैसे सामाजिक गुणों को भी मजबूती देती है

राज्यभर के शिक्षक व विद्यार्थी रहे उपस्थित

विमोचन समारोह में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:

  • राकेश गैरोला -राज्य समन्वयक, सामाजिक विज्ञान, SCERT देहरादून
  • हिमांशु कुमार नौगाई – खंड शिक्षा अधिकारी, कनालीछीना
  • संयोजक – राजेश कुमार पाठक
  • संपादक त्रय- महेश चंद्र पुनेठा, चिंतामणि जोशी, रमेश चंद्र जोशी
  • लेखक मंडल- दिलीप कुमार, हेम चंद्र भट्ट, दीप चंद, योगेश पांडे

राज्य के तेरह जिलों से आए शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दीवार पत्रिका प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया गया।

https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=mjXCCmkDwdYWFuzl

जगदीश कलौनी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: