रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत बच्चों को बताए सड़क सुरक्षा के नियम

पीएमश्री विद्यालय जीजीआईसी पौड़ी में डलसा की ओर से किया गया आयोजन
डलसा सचिव जिला जज नाज़िश कलीम ने रोपे पौधे

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निर्देशित सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी गढ़वाल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरेला महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पौधरोपण भी किया गया।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन नाज़िश कलीम ने कहा कि आपके शरीर की सुरक्षा करना आपका कर्त्तव्य है। कई बार ऐसा देखने में आया है कि वाहन चलाते समय यदि कोई ओवरटेक कर देता है, तो कई वाहन चालक आपा खो देते हैं। इसलिए वाहन चलाते समय धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए।

कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ उप संभागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह गुसांई ने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से वाहन चलाने के लिए स्पीड, सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि ओवर लोड से किस तरह दुर्घटनाएं हो रही हैं।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिटेनर अधिवक्ता कुसुम ने कहा कि आज के साइबर युग में कोई भी व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान को एक क्लिक से अपनी जानकारियां दूसरे को भेज सकते हैं। इसलिए किसी भी स्थिति या भरोसे में अपनी फोटो किसी दूसरे व्यक्ति तक नहीं भेजनी हैं।

उप निरीक्षक परवीन रावत ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर अपराध कैसे घटित हो रहे हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। इस मौके पर हरेला महोत्सव के तहत जिला जज नाज़िश कलीम ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सावित्री नेगी, प्रवक्ता शोभा बर्थवाल, पूजा भंडारी, पैरा लीगल वॉलंटियर मनोज पाल, बबीता देवी, यशोदा एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

नालसा थीम पर हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ
पीएमश्री विद्यालय जीजीआईसी पौड़ी गढ़वाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नालसा थीम ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘लोकपाल’ शॉर्ट वीडियो एवं एंटी ड्रग वीडियो चलाकर किया गया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: