जी.आई.एंड टी.आई. मैदान पर काबीना मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने तोड़ी चुप्पी
बीते चार वर्षों से रेल विकास निगम लिमिटेड के अधीन कैदगुजार रहा जी.आई.एंड टी.आई. मैदान एक वर्ष के भीतर जनसाधारण के लिए खोल दिया जाएगा।
यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए काबीना मंत्री तथा स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में कही।
गौरतलब है कि श्रीनगर का ऐतिहासिक जी.आई.एंड टी.आई. मैदान कई संदर्भों में जनोपयोगी है। इस मैदान के रेलवे द्वारा अधिग्रहण करने से सबसे ज्यादा नुकसान खेल प्रतिभाओं को हुआ है।
श्रीनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा खिलाड़ियों से हुई बातचीत में सभी ने एक मत में स्वीकार किया है कि जी.आई.एंड टी.आई. मैदान आर.वी.एन.एल. को तुरंत मुक्त देना चाहिए।
काबीना मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का बयान स्वागत योग्य है बावजूद उनकी ओर से बताया गया समयांतराल काफी लंबा है।
स्वयं काबीना मंत्री डॉ.धन सिंह को जी.आई.एंड टी.आई. मैदान को मुक्त करने संबंधी विषय पर आर.वी.एन.एल. से बात करनी चाहिए ताकि श्रीनगर में मौजूद खेल प्रतिभाओं को अवसर और मुकाम मिल सके।












Leave a Reply