एक ओर दून पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा चला रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के कार्मिक मर्यादा तोड़ते पकड़े जा रहे हैं।
बुधवार देर रात राजपुर रोड पर हुई एक घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिस थानाध्यक्ष पर इलाके की कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी थी, वही शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी दौड़ाने लगा और राहगीरों को रौंदने निकल पड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भले ही आरोपित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया हो और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया हो,
लेकिन सवाल यही है कि जब पुलिस आम लोगों पर ऑपरेशन मर्यादा चला रही है तो अपने कार्मिकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती?
गौरतलब है कि दून पुलिस ने जुलाई से ऑपरेशन मर्यादा के तहत अभियान चलाया था, जिसमें अब तक 500 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं और करीब 20 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।
लेकिन बुधवार रात सामने आई यह घटना इस पूरे अभियान पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है।
Leave a Reply