उत्तरकाशी में शनिवार सुबह फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीती शुक्रवार को भी तीन बार किए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 24 घंटे में चौथी बार भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई। वहीं इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था। फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
दिसंबर में सबसे ज्यादा भूंकप
नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी की माने तो प्रदेश में पिछले महीने भी इस तरह के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देशभर में दिसंबर 2024 में 44 भूंकप आया था। जिनमें सबसे अधिक मणिपुर में 6 बार और उत्तराखंड के साथ-साथ असम में भी 5-5 बार धरती कांपी थी।
भूकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।
















उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र दिवस पर ये अधिकारी होंगे सम्मानित - रीजनल रिपोर्टर
[…] उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झ… https://regionalreporter.in/earthquake-tremors-felt-again-in-uttarkashi/ https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PpC6VUo6lR9U3_wk Share this… […]