- अब सिर्फ तारीख़ों की घोषणा बाकी
- चुनाव आयोग कभी भी जारी कर सकता है अधिसूचना
भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची तैयार कर ली है। अब बस चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक अधिसूचना की घोषणा बाकी रह गई है, जो कभी भी की जा सकती है।
उपराष्ट्रपति का चुनाव
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66(1) के तहत, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल करता है। इसमें शामिल होते हैं:
- लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
- राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
- राज्यसभा के मनोनीत सदस्य
राष्ट्रपति इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होते। निर्वाचन प्रक्रिया गुप्त मतदान और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Single Transferable Vote) के आधार पर होती है।
निर्वाचक मंडल की सूची तैयार
चुनाव आयोग ने बताया है कि इस बार भी निर्वाचक मंडल की सूची को सतत क्रम (continuous sequence) में व्यवस्थित किया गया है। सभी सदस्यों को: वर्णमाला क्रम में उनके सदनों (लोकसभा / राज्यसभा) के आधार पर और राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है।
यह सूची जल्द ही चुनाव आयोग के काउंटर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिससे उम्मीदवार, दल और मीडिया इसका अवलोकन कर सकें।
इस प्रक्रिया को संचालित करने का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत चुनाव आयोग को प्राप्त है। इसके अतिरिक्त, 1974 के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, विशेष रूप से नियम 40, आयोग को यह शक्ति देता है कि वह अद्यतन मतदाता सूची तैयार करे और चुनाव संपन्न कराए।
अब जबकि निर्वाचक मंडल की सूची तैयार हो चुकी है, चुनाव की तारीख़, नामांकन, मतदान और मतगणना से संबंधित कार्यक्रम की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। संभावित है कि यह प्रक्रिया अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाए।

Leave a Reply