- 5 शतक मारने के बावजूद टीम इंडिया को मिली करारी हार
- डकेट की शतकीय पारी और भारत की फील्डिंग विफलता बनी हार की वजह
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने टेस्ट में 5 शतक लगाए लेकिन चौथी पारी में इंग्लैंड की जबरदस्त बल्लेबाज़ी और भारतीय फील्डिंग की चूक ने जीत उनसे छीन ली। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत की मजबूत शुरुआत के बावजूद हार
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए। शुभमन गिल (114), यशस्वी जायसवाल (101) ने शानदार शतक जड़े। दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत और केएल राहुल (109) ने धमाकेदार 127 रन बनाए और भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा। यह किसी भी टीम द्वारा टेस्ट में बनाए गए सर्वाधिक रनों में से एक था, जिसके बाद भी हार मिली।
इंग्लैंड का जवाब: डकेट का तूफानी शतक
इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सिर्फ 151 गेंदों में 149 रन बनाए और मैच का रुख पलट दिया। उनके साथ ज़ैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेलते हुए 188 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। जो रूट (53) और जैमी स्मिथ (44) ने नाबाद रहते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने सिर्फ 82 ओवरों में 371 रनों का पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वां सबसे बड़ा चेज दर्ज किया।
फील्डिंग में भारत की सबसे बड़ी चूक
भारत की हार का सबसे बड़ा कारण उसकी फील्डिंग में लापरवाही रही। भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम 9 कैच टपकाए, जिनमें से कई बेहद आसान थे और मैच का रुख मोड़ सकते थे।
कप्तान शुभमन गिल ने भी माना कि: “हमने मौके गंवाए, और ऐसे मुकाबले में आपको हर मौका भुनाना होता है। फील्डिंग में हमारी बड़ी चूक रही।”

















Ministry of Railways: 1 जुलाई से महंगे हो सकते हैं ट्रेन टिकट - रीजनल रिपोर्टर
[…] […]