रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गुलमर्ग में ‘फिजिक्स वाला’ पर FIR दर्ज

ऑफ-रोडिंग वीडियो से बढ़ा विवाद — पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप

मशहूर ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ (Physics Wallah) एक बार फिर विवादों में है।

वजह बना एक प्रमोशनल वीडियो, जो जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में शूट किया गया था और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पर्यावरणीय उल्लंघन का मामला बन गया।

अब इस पर पुलिस ने औपचारिक रूप से FIR दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिजिक्स वाला की कश्मीर ब्रांच ने अपनी नई पहल ‘तूफान’ को प्रमोट करने के लिए बारामूला जिले के तंगमर्ग स्थित बदरकोट फॉरेस्ट क्षेत्र में वीडियो शूट कराया था।

एक मिनट 36 सेकंड के इस वीडियो में छह काली महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के हरे-भरे मैदानों और जंगलों के बीच दौड़ती नजर आती हैं। वीडियो में संस्थान के फैकल्टी सदस्य भी दिखाई दिए।

वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय निवासियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। उनका कहना है कि गुलमर्ग और आसपास का इलाका बेहद संवेदनशील पारिस्थितिक क्षेत्र है, जहां इस तरह की ऑफ-रोड ड्राइविंग से घास, पेड़ों और औषधीय जड़ी-बूटियों को नुकसान पहुंचा है।

सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे कि जो संस्था छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देती है, वही खुद प्रकृति को नुकसान पहुंचा रही है।

शिकायत और FIR दर्ज

गुलमर्ग के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर इफ्तिखार अहमद कादरी की शिकायत पर तंगमर्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में कहा गया कि वीडियो बिना किसी अनुमति के फॉरेस्ट एरिया में शूट किया गया, जिससे हरियाली और वनस्पति को क्षति पहुंची।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 और वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत कार्रवाई शुरू की है।

इसके अलावा, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं के तहत शरारत, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक अतिक्रमण जैसे आरोपों में भी FIR दर्ज की है।

फिलहाल कंपनी की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

https://regionalreporter.in/hnb-garhwal-university-exam-application-2025-26-started/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=WGQOWrtcbp-4eMJW

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: