रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

SGRR इंटर कॉलेज भानियावाला में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दमकल ने घंटों बाद पाया काबू

शुक्रवार16 अक्टूबर सुबह डोईवाला क्षेत्र स्थित SGRR इंटर कॉलेज भानियावाला में आग लगने से हड़कंप मच गया। अचानक स्कूल के कुछ कमरों से धुआं और लपटें उठती देख शिक्षक व छात्र दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की लपटों में स्कूल के कुछ कमरों में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नगर भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

फिलहाल प्रशासन और फायर विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

https://regionalreporter.in/industrial-fair-to-be-organised-in-chopta-from-november-1-5/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Xvt26yixE6byzyoF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: