रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पूर्व विधायक चैंपियन को जिला न्यायालय से मिली जमानत

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंगलवार, 18 मार्च 2025 को जिला न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। जिला न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद देर शाम उन्हें जमानत दे दी।

Test ad
TEST ad

विस्तार

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में एक महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में रह रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंगलवार, 18 मार्च को जिला न्यायालय ने जमानत दे दी है।

चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि, जमानत याचिका में उनके स्वास्थ्य और अन्य कानूनी आधारों को मजबूती से रखा गया था। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया।

उन्होंने कहा कि, “चैंपियन की खराब सेहत और मामले की परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने जमानत देने का निर्णय लिया। यह हमारे लिए बड़ी राहत है।”

उन्होंने यह भी बताया कि चैंपियन अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं, क्योंकि उनकी मेडिकल स्थिति पर अभी भी नजर रखी जा रही है।

जानें क्या है पूरा मामला

26 जनवरी, 2025 को चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधायक कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग की थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी को चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। तभी से चैंपियन का मामला रोशनाबाद कोर्ट में चल रहा था।

जेल में 20 दिन बिताने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से वे अस्पताल में ही उपचाराधीन थे।

चैंपियन के वकील ने बताया कि पूर्व विधायक पर मारपीट, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। वकील ने बताया कि बीएनएस (हत्या का प्रयास) की धारा 109 हटाने के बाद मामले में पूर्व विधायक की जमानत का रास्ता साफ हो गया है।

उन्होंने बताया कि अदालत में 50-50 हजार रुपये के दो जमानत बांड भरने के बाद चैंपियन को बुधवार देर शाम रिहा कर दिया जाएगा।

https://regionalreporter.in/sunita-williams-and-her-partner-butch-wilmore-returned-to-earth/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ELQbSkVOCqpnKOVj
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: