रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रूड़की फायरिंग मामला: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश शर्मा गिरफ्तार

खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर की गई फायरिंग प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधायक उमेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया है।

Test ad
TEST ad

विस्तार

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त नजर आ रही है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाला ने दोनों ही पक्षों के समर्थकों से अपील की है कि वो इस झगड़े में बीच में न पड़े। किसी को बहकावे में न आए।ये दोनों का निजी मामला है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि ,दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है।

इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होगे। वहीं इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

रविवार, 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां पर स्टाफ के साथ मारपीट। इसके बाद चैंपियन ने वहीं पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया।

वहीं, चैंपियन की पत्नी देव्यानी रानी की तरफ से भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में उमेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी गई। देव्यानी रानी का आरोप है कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ गाड़ियों में बदमाशों के साथ उनके घर आए और गाली गलौच की।

देव्यानी रानी का आरोप है कि उमेश कुमार ने उन्हें जाने से मारने की धमकी भी दी है। चैंपियन और उनकी पत्नी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में कदम उठाया क्योंकि पहले उनके महल और उनके स्टाफ को निशाना बनाया गया।

अब उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले में सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पिस्टल लेकर दौड़े उमेश कुमार

इस मामले के सामने आने के बाद MLA उमेश कुमार आगबबूला हो गए और हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े। इस दौरान वह भी गालियां देते हुए नजर आए। बड़ी मुश्किल से उन्हें काबू में किया गया।

देहरादून की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रणव सिंह को गिफ्तार कर लिया गया और उमेश कुमार पर भी मामला दर्ज कर लिया गया। उमेश को भी हिरासत में लिया गया है। देर रात तक पुलिस उमेश कुमार से पूछताछ करती रही।

पुलिस ने दोनों की सुरक्षा में लगे गनर वापस करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है। दोनों पक्षों के हथियारों के लाइसेंस सस्पेंड करने की तैयारी भी चल रही है।

https://regionalreporter.in/many-houses-burnt-to-ashes-due-to-fire-in-uttarkahsi/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=YgBBsydLc8fbbPTE
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: