पोस्टर प्रतियोगिता में चतुर्थ श्रेणी की पलक नेगी प्रथम

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

मंगलवार, 24 सितम्बर को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में भूगोल विभाग के विभाग प्रभारी डॉ रश्मि द्वारा विभागीय परिषद् के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः पलक नेगी (बी ए 4 सेम ), कामनी (बी ए 3 वर्ष) एवं चांदनी (बी ए 4 सेम) रहे निबंध प्रतियोगिता में शालनी (बी ए 4 सेम ), पलक नेगी (बी ए 4 सेम ), चांदनी (बी ए 4 सेम) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता 05 मार्च 2024 को अयोजित कराई गई थी जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता का विषय – “उत्तराखंड चार धाम यात्रा” और निबंध प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड में पर्यटन” था। प्रतियोगिता का परिणाम 20 मार्च 2024 24 को निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया गया था। जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ रंजू उनियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी) एवं डॉ सृजना राणा (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी) पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ दिनेश नेगी (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र) एवं डॉ सोनिया (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) ने प्रमुख भूमिका निभाई।

आज के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी निर्णायक मंडल की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर भूगोल विषय के लैब सहायक सूरज भी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/message-of-cleanliness-given-by-forming-human-chain/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=8l_UAnbZrKwplZPp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: