रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गणेश ‘ गणी’ निदेशक एवं संजय पाण्डेय उप निदेशक

एच एन बी जी यू के लोककला निष्पादन केंद्र में हुई आखिर स्थायी नियुक्ति

एच एन बी जी यू के लोककला निष्पादन केंद्र में हुई आखिर स्थायी नियुक्ति हो ही गई। इन दोनों ही पदों पर उत्तराखंड के जाने माने चेहरे नियुक्त हुए हैं।

इस मामले पर लंबे समय तक विवाद चलता रहा, जो कोर्ट तक भी पहुंचा, जिस कारण करीब एक वर्ष पूर्व प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल के कार्यकाल में हुए साक्षात्कार के लिफाफे खुल नहीं पाए।

आज खुले लिफाफों के बाद वरिष्ठ संस्कृति कर्मी, धाद पत्रिका के संपादक, अनाउंसर, पत्रकार गणेश खुगशाल ‘गणी’ की निदेशक पद पर तथा चर्चित संगीतज्ञ एवं रंग निर्देशक संजय पांडे की स्थाई नियुक्ति लोक कला एवं निष्पादन केंद्र में हुई है।

लंबे समय तक हेमवती नंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय में कार्यरत व संगीतकार, संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित संजय पाण्डेय का हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) के लोककला एवं निष्पादन केंद्र के उप निदेशक पद पर चयन हुआ है।

प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी प्रो.दाताराम पुरोहित ने की स्थापना

गढ़वाल विश्वविद्यालय में लोक कला एवं निष्पादन केंद्र की स्थापना प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी प्रो.दाताराम पुरोहित ने की।

उन्होंने जिस सिद्धत से इस संस्थान की स्थापना की, उम्मीद है कि नवनियुक्त निदेशक एवं उप निदेशक इस केंद्र को पूरे देश के सम्मुख स्थान दिलाएंगे।

गणेश खुगशाल तथा डॉ.संजय पांडे दोनों ही उत्तराखंड के चर्चित चेहरे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मिडिया पर उनकी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय के इस केंद्र को विशिष्ट तौर पर स्थापित करने की उम्मीद जताई है।

https://regionalreporter.in/chamoli-malari-highway-closed-tamak-nala-bridge-washout/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=lhDptj_K00iHLC5Y

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: