गंगा आरती : जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध

नगर निगम श्रीनगर ने किया था आयोजन

राज्य सरकार के गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर निगम श्रीनगर द्वारा सोमवार सांय शारदा स्नान घाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया।

शारदा स्नान घाट पर नगर निगम की ओर से आयोजित गंगा आरती उत्सव में नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गाई गई गंगा आरती की स्वरलहरियों ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त एन. एस. बंगारी समेत नगर निगम के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/share/r/23FgFxMJ22peDYxP/

https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=0poGR72yE6X9KVzj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: