हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। कुल 8 पदों के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 18 से 19 सितंबर दोपहर 2 बजे तक नामांकन किए जा सकते थे।

इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सह-सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 3, छात्रा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन पत्रों की जांच 20 सितंबर को होगी, जबकि 21 सितंबर को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही मुख्य चुनाव अधिकारी अंतिम सूची जारी करेंगे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल 46 प्रपत्रों की बिक्री हुई, जिनमें से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर प्रो. मोहन पंवार, प्रो. एम.एम. सेमवाल, प्रो. आर.सी. डंगवाल, प्रो. आर.एस. नेगी, प्रो. एच.बी.एस. चौहान, प्रो. एम.सी. सती, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. प्रशांत कंडारी, मुख्य नियंत्रक प्रो. एस.सी. सती, छात्रावास अधीक्षक डॉ. एस.एस. बिष्ट, प्रो. भारती चौहान, प्रो. सीमा धवन सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply