रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति की फर्जी WhatsApp प्रोफाइल पर बवाल

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में शिकायत, मामला साइबर सेल को सौंपा गया

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति की फर्जी फोटो प्रोफाइल बनाकर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजे जाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए

अज्ञात व्यक्ति द्वारा WhatsApp पर संदेश भेजे जाने की शिकायत कोतवाली श्रीनगर में दर्ज कराई गई है।

कुलसचिव ने दी औपचारिक तहरीर

गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने कोतवाली में दी गई शिकायत

में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुलपति की फोटो का उपयोग कर फर्जी मैसेज भेजे हैं।

उनका आरोप है कि इन संदेशों का उद्देश्य कुलपति की छवि को नुकसान पहुंचाना

और विश्वविद्यालय की साख को ठेस पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि यह केवल व्यक्तिगत छवि खराब करने का मामला नहीं है,

बल्कि यह संस्थान की विश्वसनीयता से जुड़ा गंभीर विषय भी है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

कुलसचिव ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं।

ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने इस बार सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वह इस विषय को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा और दोषी को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

साइबर सेल करेगी जांच

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे साइबर सेल को सौंप दिया है।

अब साइबर विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि फर्जी प्रोफाइल किसने बनाई और

संबंधित WhatsApp नंबर कहां से संचालित किया जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच के जरिए आरोपी तक जल्द पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की अपील

गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से

अपील की है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें।

यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का संदेश प्राप्त करता है, तो तुरंत प्रशासन या स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

https://regionalreporter.in/pm-modi-reacts-on-indigo-crisis/
https://youtu.be/0DniHzFeUhE?si=Ttf0WtW-ROaNYecu
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: