Ghaziabad bus accident today में गुरुवार सुबह NH-9 पर उत्तराखंड से दिल्ली आ रही एक निजी बस पलट गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 4:45 बजे हाईटेक कॉलेज के पास हुई।
बस में कुल 24 लोग सवार थे। अचानक बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के मुताबिक बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आना हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि मामले की जांच जारी है।
हादसे के बाद सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
















Leave a Reply