रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शौर्य दिवस पर जीआईसी खंडाह में हुए आयोजन

खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कालेज खण्डाह खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में शौर्य दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पेंन्टिग, रस्साकस्सी, स्वच्छता व पौधरोपण की गतिविधियां संपन्न हुई।


आयोजन के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मल्ल व प्रदीप अंथवाल रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम गाजर घास का उन्मूलन कर रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया गया।


सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन भी इस मौके पर किया गया। तत्पश्चात खेल मैदान में रस्साकस्सी, सीनियर व जूनियर बालक – बालिका वर्ग में आयोजित किया गया। वीर चक्र कारगिल शहीद कुलदीप सिंह रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।


सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मयंक रावत प्रथम, अक्ष वेदवाल द्वितीय, सारिका, स्वाति व स्नेहा तीसरे स्थान पर रही।
पेन्टिंग प्रतियोगिता में सोनाली उनियाल प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, प्रिया तीसरे स्थान पर रही। रस्साकस्सी बालक वर्ग में सीनियर बालक तथा बालिका वर्ग में जूनियर बालिका विजेता रहे।


प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद किमोठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सफलतम आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी।


आयोजन में लक्ष्मी सेन, दलवीर सिंह शाह , हेम चन्द्र मंमगाई, भगवती गौड, कुसुमलता थपलियाल, पूजा नेगी, मयंक पंत, राकेश रूडोला, सुनीता आर्य ,मंजू असवाल ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राजवीर सिंह बिष्ट ने किया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: