एशिया के सबसे पुराने और दुनिया के पांचवें सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का 133वां सत्र 27 जुलाई से शुरू
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बीते दिन बुधवार, 10 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौ साल पुराने डूरंड कप टूर्नामेंट की ट्राॅफी के दौरे को हरी झंडी दिखाई, साथ ही भारतीय फुटबाॅल के हितधारकों से देश में खेल के उत्थान के लिए मिलकर काम करने को कहा।
डूरंड कप का आयोजन भारतीय सेना द्वारा तीनों सेनाओं की ओर से और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में किया जाता है।
एशिया के सबसे पुराने और दुनिया के पांचवें सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का 133वां सत्र 27 जुलाई से शुरू होगा और यह चार शहरों कोलकाता, असम में कोकराझार, मेघालय में शिलांग और झारखंड में जमशेदपुर में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश और भूटान की सेना की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमें – ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम और दूसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीम नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। फाइनल कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (साल्ट लेक स्टेडियम) में होगा।
इंडियन सुपर लीग की टीम मोहन बागान सुपर जाइंट टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है जिसने टूर्नामेंट के 2023 सत्र के फाइनल में कोलकाता के प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया था। https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav
















Weather Update: उत्तराखण्ड में बारिश का येलो अलर्ट जारी - रीजनल रिपोर्टर
[…] […]