टिहरी के प्रतापनगर में बच्ची पर गुलदार ने किया हमला

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पिपलोग में मनबोध सिंह बिष्ट की 12 वर्षीय बालिका 7ः30 बजे अपने घर जा रही थी कि घर के ठीक नीचे गुलदार ने उस पर पीछे से धावा बोल दिया. बच्ची के शोर मचाने पर उसके चाचा, चाची और दादी भी शोर मचाते हुए उस ओर भागे। जिससे बालिका गुलदार के चंगुल से छूटकर भाग गई। आनन-फानन में बच्ची को CHC चौण्ड लम्बगांव लाया गया। बच्ची और आस-पास मौजूद लोगों के शोर मचाने से गुलदार वहां से भाग गया।

https://regionalreporter.in/nodal-officer-dies-in-road-accident-while-on-nainital-election-duty/

हमले में बच्ची घायल

बच्ची को उसके चाचा धनवीर सिंह व स्थानीय ग्रामीण CHC चौण्ड लम्बगांव ले गए। जहां डाॅक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया और बच्ची को टिटनस व रेबीज के इंजेक्शन लगाते हुए कहा कि बालिका को अभी एक और इंजेक्शन लगना है जो उनके पास उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए डाॅक्टरों ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

गांव में लगाए जाएंगे पिजरें
वन विभाग ने बालिका के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। रेंजर हर्ष उनियाल ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि वन विभाग के द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गांव में कैमरे लगवाने और पिंजरे लगाने के की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: