उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।रविवार सुबह हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। हादसा सुबह करीब 11:20 बजे हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक को अचानक दौरा पड़ गया, जिसके कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस पहले बिजली के पोल से टकराई और फिर सीधा ट्रांसफॉर्मर से जा भिड़ी। उस समय बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। टक्कर के बाद करंट दौड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घबराए यात्रियों ने शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बस और ट्रांसफॉर्मर को हटाने का कार्य जारी है।
Leave a Reply