रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
मंगलवार देर रात्रि को टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात को बारिश आफत बनकर बरसी। रात दो बजे के लगभग बारिश से घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन हुआ है। कई मवेशी जिंदा दफन हो गए हैं।
घुत्तू और आसपास के लगभग आठ से दस गांवों में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया। जिस कारण जगह-जगह पर सड़कें बह गई हैं।
कई पुलिया भी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण 02 गाय और 06 बछड़े मलबे में दब गए वहीं 02 गाय घायल हुई है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बत्र्थवाल ने बताया कि अतिवृष्टि से गवाना मल्ला,मेंडू, सिंदवाल गांव, कंडारगांव, सटियाला, बगर, देवलिंग, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। रात से घुत्तू भिलंग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। गांवों की पेयजल लाइन भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
















सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत - रीजनल रिपोर्टर
[…] अतिवृष्टि से घुत्तू भिलंगना में भारी … https://regionalreporter.in/heavy-landslide-in-ghuttu-bhilang/ https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=Dz15Mpky0YWtj9sL […]