राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण वाले विधेयक को मंजूरी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में अब राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इससे संबंधित विधेयक को प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीएम धामी ने विधेयक को मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल का आभार भी व्यक्त किया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को कभी भूल नहीं सकती और उनकी सुविधाओं को शीर्ष प्राथमिकता देती है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके सभी आश्रित पात्रों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था और इसका विधेयक विधानसभा में पारित कर राज्यपाल को भेजा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक को मंजूरी मिलने से राज्य आंदोलनकारियों की लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रितों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

https://regionalreporter.in/supreme-court-ne-diye-kade-aadesh/
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=Dz15Mpky0YWtj9sL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: