आज से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी से शुरू होने जा रही हेली सर्विस सेवा

21 जून से हर रोज सुचारू होगी हेली सर्विस सेवाएं
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हेरिटेज सर्विस के GM मनीष भंडारी ने जानकारी दी है कि 07 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सर्विस सेवा पुनः चालू हो जाएगी।

07 जून से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी। साथ ही 21 जून से पुनः रोज चालू कर दी जाएगी।

हेरिटेज एवियशन सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने जानकारी दी है कि 07 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा पुनः चालू हो जाएगी।

07 से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी। साथ ही 21 जून से पुनः रोज चालू कर दी जाएगी।

हेरिटेज सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने जानकारी दी है कि 07 जून से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा पुनः चालू हो जाएगी। 07 से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी। साथ ही 21 जून से पुनः रोज चालू कर दी जाएगी।

https://youtube.com/shorts/0uxic06RDPc?si=gKQycuCHxYz3UNha

इस कारण हुई थी हवाई सेवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेली सेवा का गौलापार से 2 फरवरी को सफल ट्रायल होने के बाद 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से हेली सेवा का शुभारम्भ किया था। इसके बाद हेलीकाप्टर में यात्रा करने वाली यात्री भी नियमित रूप से बुकिंग कर रहे थे।

हालांकि ये सेवा वनाग्नि के चलते बंद की गई थी लेकिन हालात सामान्य होने के बाद भी सेवा शुरू नहीं की गई है। हल्द्वानी से चंपावत, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ जाते समय यात्रियों को सड़क से कई घंटों की यात्रा करनी पड़ती है। यात्रियों का समय बचाने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से हेली सेवा की शुरुआत की गई।

https://regionalreporter.in/three-teams-of-nacc-started-inspection-of-garhwal-university/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: