गढ़वाल विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत हिंदी हस्ताक्षर अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस अभियान का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, अस्मिता और पहचान का माध्यम है। हमें इसके प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।”

उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे प्रशासनिक कार्यों सहित अपने दैनिक जीवन में भी हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दें।
अभियान की शुरुआत के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के विभिन्न सदस्यों- शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिंदी में हस्ताक्षर कर अपनी भागीदारी दर्ज की।
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सभी ने हिंदी भाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन प्रकट किया।


Leave a Reply