रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा

रात में चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी मैक्स जीप हेलंग–उर्गम मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा 19 नवंबर की देर शाम उस समय हुआ जब मैक्स (UK 11 TA 1685) बारातियों को लेकर उर्गम की ओर जा रही थी। लेक‍िन हेलंग–उर्गम मार्ग पर एक मोड़ के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा।

घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के गांवों में हड़कंप फैल गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन: अंधेरे और खाई ने बढ़ाई मुश्किलें

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं।

अंधेरा और खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन एसडीआरएफ के जवान नीचे उतरकर घायलों को बाहर लाने में सफल रहे।

मौतें और घायलों की स्थिति

ज्योतिर्मठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि वाहन में कुल पाँच लोग सवार थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग घायल हुए, जिनका रेस्क्यू कर उपचार शुरू किया गया।

मृतक

  • कन्हैया सिंह, पुत्र धीरेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ
  • ध्रुव, पुत्र कुशाल सिंह, निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ

घायल

  • कमलेश सिंह, चालक, उम्र 25 वर्ष, निवासी पल्ला, ज्योतिर्मठ
  • मिलन, पुत्र मनोहर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी सलूड़, ज्योतिर्मठ
  • पूरण सिंह, पुत्र धन सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी चमोली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गोपेश्वर जिला चिकित्सालय को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि ज्योतिर्मठ से रेफर होने वाले मरीजों का तुरंत उपचार किया जा सके।

तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें स्थल पर तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

कन्हैया और ध्रुव दोनों की मौके पर ही मौत की खबर फैलते ही इलाके में मातम छा गया। गांवों में शोक की लहर है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। लोग पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

https://regionalreporter.in/the-speeding-thar-fell-from-top-to-bottom-on-the-road/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=ANM1JHSILVdv43gi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: