ICC Trophy 2025: पाक को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रोहित ब्रिगेड ने दुबई में खेले गए अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया।

कोहली शतक जड़कर नाबाद लौटे। वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56, शुभमन गिल ने 46 रन बनाकर भारत को 42.3 ओवर में जीत तक पहुंचाया।

कोहली का 51वां शतक

एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अपना 51वां शतक जमा दिया। इस प्रारूप में सचिन (49) दूसरे नम्बर पर हैं। कोहली 50 या इससे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं। ओवरऑल सभी प्रारूप में कोहली का यह 82वां शतक है।

https://regionalreporter.in/10th-edition-of-marathon-race-organized-in-new-delhi/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=_FAoSpZ5vFT0pgdT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: