नेपाल को 7 विकेट से हराया
भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराकर महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया।
कोलंबो में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को 114 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने मात्र 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
फाइनल में भारतीय टीम का दबदबा
भारत की स्टार बल्लेबाज फुला सारन ने शानदार खेल दिखाते हुए 44 रन की पारी खेली। उनके स्टाइलिश खेल की बदौलत शुरुआत से ही भारत मैच में मजबूत स्थिति में रहा।
नेपाल की टीम पूरे मैच में संघर्ष करती नजर आई और अपनी पारी में सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा पाई।
सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त किया
फाइनल से पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जबकि नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
ब्लाइंड क्रिकेट के अनोखे नियम
ब्लाइंड क्रिकेट में खासतौर पर सफेद प्लास्टिक की गेंद का इस्तेमाल होता है, जिसके अंदर मेटल के बेयरिंग भरे होते हैं। गेंद की आवाज से बल्लेबाज को शॉट लगाने में मदद मिलती है।
गेंदबाज को गेंद फेंकने से पहले ‘प्ले’ चिल्लाना होता है और बल्लेबाज की तैयारी सुनिश्चित करनी होती है।
टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
पाकिस्तान की मेहरीन अली को टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी का सम्मान मिला। उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए और श्रीलंका के खिलाफ 230 रन तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रन की धमाकेदार पारियां खेलीं।
महिला क्रिकेट में भारत की लगातार दूसरी बड़ी सफलता
करीब तीन सप्ताह पहले ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने ODI वर्ल्ड कप जीता था। अब ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय महिलाओं ने अपना परचम लहराते हुए देश का गौरव बढ़ाया है।

















Leave a Reply