ईरान में हाल ही में उत्पन्न अशांति और तनावपूर्ण हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों, को सुरक्षित वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ नामक एक विशेष राहत अभियान शुरू किया।
यह ऑपरेशन संकट की घड़ी में भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सरकार की नीति का एक और उदाहरण है। इसी क्रम में बुधवार को ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंचे।
एयरपोर्ट पर इन छात्रों की अगवानी के लिए विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग, और आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमें तैनात थीं। दिल्ली पहुंचने पर सभी छात्रों की चिकित्सकीय जांच और काउंसलिंग की गई, साथ ही उन्हें आवश्यक सहायता और ठहरने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस ऑपरेशन की सफलता पर ट्वीट कर कहा:
“हम हर भारतीय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऑपरेशन सिंधु हमारी वैश्विक जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण का प्रमाण है। हम ईरान में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं।”
ईरान में अभी भी कई अन्य भारतीय नागरिक मौजूद हैं और सरकार ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन सिंधु के तहत अतिरिक्त उड़ानें भी चलाई जाएंगी।

Leave a Reply