रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय स्टूडेंट्स ईरान से पहुंचे दिल्ली

ईरान में हाल ही में उत्पन्न अशांति और तनावपूर्ण हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों, को सुरक्षित वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ नामक एक विशेष राहत अभियान शुरू किया।

Test ad
TEST ad

यह ऑपरेशन संकट की घड़ी में भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सरकार की नीति का एक और उदाहरण है। इसी क्रम में बुधवार को ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंचे।

एयरपोर्ट पर इन छात्रों की अगवानी के लिए विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग, और आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमें तैनात थीं। दिल्ली पहुंचने पर सभी छात्रों की चिकित्सकीय जांच और काउंसलिंग की गई, साथ ही उन्हें आवश्यक सहायता और ठहरने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस ऑपरेशन की सफलता पर ट्वीट कर कहा:

“हम हर भारतीय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऑपरेशन सिंधु हमारी वैश्विक जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण का प्रमाण है। हम ईरान में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं।”

ईरान में अभी भी कई अन्य भारतीय नागरिक मौजूद हैं और सरकार ने संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन सिंधु के तहत अतिरिक्त उड़ानें भी चलाई जाएंगी।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=eFUcsBblE9XrdDMr
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: