रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

01-05 नवंबर चोपता में होगा औद्योगिक मेले का आयोजन

आगामी 1 से 5 नवंबर तक तल्लानागपुर चोपता के चांदधार मैदान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय तल्लानागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं।

महोत्सव समिति की बैठक उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक की शुरुआत में महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वक्ताओं ने कहा कि स्व. मेवाल के नेतृत्व में ही तल्लानागपुर महोत्सव की नींव रखी गई थी। उनके प्रयासों से ही यह आयोजन हर वर्ष क्षेत्र की पहचान बन चुका है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी व्यापार संघ अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल को सौंपी जाए।

बैठक में तय किया गया कि महोत्सव के दौरान चोपता मुख्य बाजार को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा, जबकि उद्घाटन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र मार्चपास्ट करेंगे।

महोत्सव में महिला एवं युवक मंगल दलों, स्थानीय विद्यालयों और कलाकारों को विशेष वरीयता दी जाएगी। साथ ही, विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

महोत्सव समिति को टेंट व्यवस्था, मीडिया कवरेज और इनामी कूपन लकी ड्रा का अधिकार दिया गया है। आयोजन के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ताकि युवाओं में उत्साह का संचार हो सके।

इस अवसर पर मेला सचिव महेन्द्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य सम्पन्न नेगी, प्रधान जाखणी सरोजनी देवी, जगवीर सिंह नेगी, जीत सिंह मेवाल, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, पंचम नेगी, विनोद रावत, प्रधान बछनी आजाद खत्री, मानवेंद्र बर्त्वाल, अखिलेश नेगी, योगम्बर सिंह रावत, प्रधान मयकोटी देवेन्द्र प्रसाद भट्ट, प्रधान कोल्लू भन्नू दलेव राणा, यशपाल सिंह रावत, शिवराज सिंह, बृजमोहन सिंह नेगी, गगन रावत, आदित्य बर्त्वाल, दीवान सिंह मेवाल, मनीष मेवाल, मनोज कुनियाल, कुलदीप कुनियाल, नीरज नेगी, मनमोहन मेवाल समेत महोत्सव समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/the-outline-of-the-program-of-baikuntha-chaturdashi-fair-has-been-prepared/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=Xvt26yixE6byzyoF
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: