प्रथम ग्रीन हाउस, द्वितीय ब्लू हाउस और तृतीय स्थान पर रेड हाउस ने मारी बाजी
नगर के प्रतिष्ठित रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल में बुधवार, 29 जनवरी 2025 को अंतर सदनीय सामान्य ज्ञान संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विद्यालय सहायक प्रबंधक रिद्धिस उनियाल रहे।
प्रतियोगिता में कुल मिलाकर चार राउंड हुए जिसमें से सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्नों को पूछा गया। प्रथम स्थान ग्रीन हाउस के चार प्रतिभागी ईशा बुटोला कक्षा आठवीं, अनन्या नेगी कक्षा आठवीं, आदित्य सजवान कक्षा नौवीं, अन्वेषा कक्षा ग्यारहवीं रहे।

द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस के प्रतिभागी राशि रौथाण कक्षा आठवीं, धैर्य कक्षा आठवीं, अपूर्व खंडूरी कक्षा नौवीं, प्रगति खत्री कक्षा ग्यारहवीं रहे।
तृतीय स्थान पर रेड हाउस के प्रतिभागी अनामिका कक्षा आठवीं, आस्था रौथाण कक्षा आठवीं, श्रेया सजवान कक्षा नौवीं, सौम्या रावत कक्षा ग्यारहवीं रहे।
अंत में विद्यालय सहायक प्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने आयोजक मंडल और सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और सभी विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और पारितोषिक भेंट की।
Leave a Reply