ऋषिकेश में 1 मार्च से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

ऋषिकेश में एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसे गढ़वाल मंडल विकास निगम और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कराया जा रहा है। 01 से 07 मार्च तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश, विदेश के योगाचार्य शामिल होंगे।

एमडी जीएमवीएन विशाल मिश्रा ने बताया कि सीएम पुष्कर धामी के निर्देशानुसार उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित किए जाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में ऋषिकेश में हर साल एक मार्च को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में होगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी करेंगे।

इसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास कराएंगे।

महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और आध्यात्मिक संतों के प्रवचन भी होंगे।

https://regionalreporter.in/rain-and-snowfall-in-the-state-for-3-days-from-today/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=pC85k6_EI6pa2Ipn
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: